Site icon PNN

खिलाड़ी नगद पुरस्कार के लिए 15 अगस्त तक करें आवेदन

Players

PNN India: खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग हरियाणा की ओर से अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेता व प्रतिभागी तथा राष्ट्रीय स्तर के पदक विजेता खिलाड़ियों से उनकी खेल उपलब्धियों के लिए नगद पुरस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं।

यह आवेदन 1 जनवरी 2019 से 31 मार्च 2020 की अवधि की खेल उपलब्धियों के लिए आमंत्रित किए गए हैं।

जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी मैरी मसीह ने बताया कि खेल उपलब्धियों के लिए नगद पुरस्कार हेतु पात्र खिलाड़ी अपना आवेदन 15 अगस्त 2020 सायं 4 बजे तक किसी भी कार्य दिवस में जिला कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग की वेबसाइट पर संपर्क कर सकते हैं तथा आवेदन फार्म डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा यह फार्म किसी भी कार्य दिवस के दौरान जिला कार्यालय से भी प्राप्त किया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि नगद पुरस्कार के लिए एक जनवरी 2019 से 31 मार्च 2020 के बीच की अवधि की खेल उपलब्धियों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर के पदक विजेता व प्रतिभागी खिलाड़ी तथा राष्ट्रीय स्तर के पदक विजेता खिलाड़ी ही आवेदन करने के पात्र होंगे।

यह भी पढ़ें-

ब्रेकिंग न्यूज़: रोहतक PGI में कोरोना वैक्सीन की ट्रायल, स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने दिया यह संकेत

Sharing Is Caring
Exit mobile version