
PNN/ Faridabad: रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी और पुश अंडर-19 डॉम के बीच प्रैक्टिस मैच पुश क्रिकेट एकेडमी (गुरुग्राम) के मैदान पर खेला गया. रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी की टीम ने अपने तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत 7 विकेट से मैच जीत लिया.
पुश अंडर-19 डॉम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 34.3 ओवर में 151 रन पर ऑल आउट हो गई. बल्लेबाज जतिन सिंघल ने 34 रन, रामवीर ने 25 रन और लक्ष्य सेरावत ने 20 रन बनाए. रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए सोमांश सिंह, चौधरी ने 3-3 विकेट प्रिंस लकड़ी और विष्णु ने 2-2 विकेट बनाए.
लक्ष्य का पीछा करते हुए रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी की टीम 23 ओवर में 3 विकेट पर 152 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. बल्लेबाज साहिल ने तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत शतक जड़ा जबकि प्रिंस लोहिया ने 18 रन और चिराग कपूर ने 14 रन बनाए. पुश अंडर-19 डॉम की ओर से गेंदबाजी करते हुए जतिन सिंघल, मानी शंकर यादव और रजत कुमार ने 1-1 विकेट लिए. मैच में मैन ऑफ द मैच साहिल चौहान को दिया गया.
यह भी पढ़ें-
निरवाना क्रिकेट एकेडमी ने रविंद्र फागना स्पोर्ट्स प्रमोशनल क्लब को 5 विकेट से हराया
