Post

प्रिंस लोहिया की शतकीय पारी से टीम को 3 विकेट से मिली जीत

PNN/ Faridabad: 6th ऑल इंडिया रविंद्र फागना अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट मैच में एमकेएम क्रिकेट एकेडमी (होडल) ने न्यू जनरेशन क्रिकेट एकेडमी (गुरुग्राम) को 3 विकेट से हराकर मैच अपने नाम किया. दोनों टीमों के बीच मैच रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर खेला गया. न्यू जनरेशन क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टीम ने 40 ओवर में 5 विकेट पर 172 रन बनाए. बल्लेबाज अंगद सिंह ने 49 रन, अभिमान ने 32 रन और के.टी ने 24 रन बनाए. एमकेएम क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए कान्हा ठाकुर ने 3 विकेट और सागर सोरुट ने 2 विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करते हुए एमकेएम क्रिकेट एकेडमी ने 33.2 ओवर में 7 विकेट में 176 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल किया. बल्लेबाज लोहिया ने 100 रन, कान्हा ठाकुर ने 16 रन और शिवम मडोतिया ने 13 रन बनाए.

Prince lohia
न्यू जनरेशन क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए अमान खान, अभिमान, समीर ने 2-2 विकेट और अंगद सिंह ने 1 विकेट लिए. मैन ऑफ द मैच प्रिंस लोहिया को दिया गया, जिसने 88 बॉल में 100 रन बनाए.

यह भी पढ़ें- आराध्या क्रिकेट एकेडमी ने न्यू जनरेशन क्रिकेट एकेडमी को 103 रन से हराया

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique