
PNN/ Faridabad: 16th रविंद्र फागना मिक्स कारपोरेट 30+T20 क्रिकेट लीग में राइजिंग क्रिकेट एकेडमी (सोहना) ने क्रिकेट एसोसिएशन (नुह) को 6 विकेट से हराकर मैच अपने नाम किया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 20 ओवर्स का रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर खेला गया. राइजिंग क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का मौका क्रिकेट एसोसिएशन की टीम को दिया. जिसने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 124 रन बनाया. बल्लेबाज रिजवान ने 32 रन, साजिद सैफी ने 24 रन और साकिर ने 13 रन बनाए. राइजिंग क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए रणजीत लखुवास, दीपक, नील, अंशुल पहावा ने 2-2 विकेट और केपी भामला ने 1 विकेट लेने में कामयाब रहे. लक्ष्य का पीछा करते हुए राइजिंग क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 15.1 ओवर में 4 विकेट पर 127 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. बल्लेबाज सुभाष ने 34 रन, अंशुल पहवा ने 19 रन, मुकेश ने 17 रन और नील ने 16 रन बनाए. क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से गेंदबाजी करते हुए साजिद सैफी, साबिर और मोहन ने 1-1 विकेट लिए. मैच के अंत में मैन ऑफ द मैच नील (राइजिंग क्रिकेट अकैडमी) बेस्ट मैन ऑफ द मैच रिजवान ((क्रिकेट एसोसिएशन) बेस्ट बॉलर ऑफ द मैच दीपक (राइजिंग क्रिकेट एकेडमी) को दिया गया.
यह भी पढ़ें-
प्रैक्टिस मैच में समीर खान का रहा दबदबा
