Post

करमजीत और वैभव की शानदार बल्लेबाजी से राइजिंग स्टार-3 ने किया jayqo कप पर कब्जा

PNN/ Faridabad: jayqo स्पोर्ट्स कंपलेक्स में खेले जा रहे पहले jayqo कप में राइजिंग स्टार 3 में बीसीसी गौछी को 65 रन के अंतराल से हराकर jayqo कप पर कब्जा किया. टॉस राइजिंग स्टार 3 के कप्तान सूरज रावत ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. पहले ही ओवर में राइजिंग स्टार 3 के 2 विकेट गिर गए मगर उसके बाद वैभव और करमजीत ने  शानदार बल्लेबाजी करते हुए स्कोर को एक विशाल स्कोर में तब्दील किया और टीम का कुल स्कोर 276 तक पहुंचा. जिसमें करमजीत ने मात्र 63 बॉल में 158 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि वैभव ने 54 बॉल 108 की नाबाद पारी खेली. गेंदबाजी करते हुए जितेंद्र डगर ने 2 विकेट अपने नाम की.

BBC gaunchhi
रनों का पीछा करने उतरी बीसीसी गौछी की टीम 19.1 ओवर्स में ऑल आउट होकर 211 रन बनाकर मैच हार गई. जिसमें जितेंद्र डागर ने 57 रन और मोनू डागर ने 43 रन बनाए. गेंदबाजी करते हुए हर्ष बिष्ट ने 4 विकेट, सूरज रावत, गिरीश रावत, प्रदीप, करमजीत और गुलशन यादव ने 1-1 विकेट अपने नाम किए.
करमजीत को उनकी अच्छी बालेबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया जबकि जितेंद्र डागर को फाइटर ऑफ द मैच चुना गया.
टूर्नामेंट में बेस्ट प्लेयर्स का अवार्ड सत्या (गैलेक्सी क्रिकेट क्लब), बेस्ट बल्लेबाज का अवार्ड अमित पाल (यूके राइजिंग स्टार्स), बेस्ट बॉलर का अवार्ड पवन सेहरावत (बीसीसी गौछी) और बेस्ट फील्डर का अवार्ड परवेश डागर (ए वन क्रिकेट क्लब) को दिया गया.

यह भी पढ़ें- रीमा सिसोदिया की तूफानी बल्लेबाजी RPCA को दिलाई 7 विकेट से जीत

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique