
PNN India: ए डी स्पोर्ट्स अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी (RPCA) और रावल क्रिकेट एकेडमी के बीच खेले गए मैच में रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी की 3 रन से जीत हुई. यह मुकाबला पीडी चौधरी कंपलेक्स के मैदान पर खेला गया. रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 10 विकेट पर 202 रन बनाया. बल्लेबाज जहीर खान ने 52 रन और यश कौशिक ने 49 रन बनाए. रावल क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए भव्य त्यागी ने 3 विकेट, मोहित भाटी, आदित्य राज सिंह ने 2-2 विकेट, विराट त्यागी और अंशुल यादव ने 1-1 विकेट लिए.
रावल क्रिकेट एकेडमी अपनी बारी खेलते हुए 40 ओवर में 199 रन पर ऑल आउट हो गई. बल्लेबाज अंशुल यादव ने 64 रन और मोहित शर्मा ने 51 रन टीम के लिए बनाए. रविंद्र फागना ने क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए जहीर खान ने 4 विकेट, रिजवान खान, अनु भड़ाना और अंश सैनी ने 1-1 विकेट लिए. इस दौरान जहीर खान को मैन ऑफ द मैच दिया गया.
यह भी पढ़ें-
हर्ष राज ने 112 रन की तूफानी बल्लेबाजी से टीम को दिलाई जीत
