Post

रावल क्रिकेट एकेडमी के खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन, 87 रन से जीता फाइनल मैच

PNN/ Faridabad: रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर खेले गए, 5th रविंद्र फागना u-13 क्रिकेट टूर्नामेंट (फ़ाइनल मैच) में रावल क्रिकेट एकेडमी ने माही क्रिकेट एकेडमी (भोंडसी) टीम को 87 रन से हराया. इस मौके पर बतौर मुख्यातिथि आमोद यादव (बिहार रणजी खिलाड़ी, नवाज़ राथर (जम्मू रणजी खिलाड़ी) और सुनील चौधरी (बीसीसीआई कोच) ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. टॉस जीतकर माही क्रिकेट क्लब ने गेंदबाज़ी करने का निर्यण लिया. रावल क्रिकेट एकेडमी की ओर बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 40 ओवर में 6 विकेट पर 271 रन बनाए. बल्लेबाज संदीप प्रहार ने 93 रन, अंशुल यादव ने 57 रन और मोहित शर्मा ने 41 रन बनाए. माही क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए क्रिश ने 2 विकेट, माधव, हैपी सिंह और आरव सैगल ने 1-1 विकेट लिए.

Man of the match

माही क्रिकेट क्लब बल्लेबाजी करने उतरी लेकिन टीम को 37.4 ओवर में 10 विकेट पर 184 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा. बल्लेबाज माधव ने 54 रन, आर्यांश चौधरी ने 28 रन ओर चिराग चौधरी ने 24 रन बनाए. रावल क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए भाव्या त्यागी ने 3 विकेट, कर्तव्या ने 2 विकेट, क्रिश धीमान वंश, कम्बोज और अंशुल यादव ने 1-1 विकेट लिए.

Players

आमोद यादव (बिहार रणजी खिलाड़ी और नवाज राथर (जम्मू रणजी खिलाड़ी), सुनील चौधरी (बीसीसीआई कोच) के द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार संदीप परिहार (रावल क्रिकेट एकेडमी), मैन ऑफ द टूर्नामेंट दिव्यांश ख़ोली (रावल क्रिकेट एकेडमी) बेस्ट बैट्समैन ऑफ द टूर्नामेंट संदीप परिहार (रावल क्रिकेट एकेडमी) और बेस्ट बोलर ऑफ़ द टूर्नामेंट समीर खान (रविंद्र फागना स्पोर्ट्स प्रमोशन क्लब) को दिया गया.

यह भी पढ़ें- यश अधाना ने जे.के क्रिकेट क्लब के खिलाफ चौके-छक्के लगाकर टीम को दिलाया 132 रनों से जीत

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique