
PNN/ Faridabad: 16 रविंद्र फागना मिक्स कारपोरेट 30+ T- 20 क्रिकेट लीग मैच रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर रेड होक्श जीबीजी और क्रिकेट एसोसिएशन नूह के बीच खेला गया. रेड होक्श जीबीजी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया, जिससे क्रिकेट एसोसिएशन की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.2 ओवर में 10 विकेट पर 115 रन बनाया. बल्लेबाज सद्दाम हुसैन ने 32 रन, मो. आरिफ ने 25 रन और साबिर ने 18 रन बनाए. रेड होक्श जीबीजी की ओर से गेंदबाजी करते हुए परमेश ने 3 विकेट, दिनेश लोहिया, हैरी ने 2-2 विकेट और प्रदीप लारा ने 1 विकेट लिए.
जवाबी पारी खेलते हुए रेड होक्श जीबीजी की टीम ने 17.5 ओवर में 5 विकेट पर 117 रन बनाकर जीत हासिल की. बल्लेबाज बंसी पंचाल ने 51 रन, सुंदर ने 40 रन और हेमंत ने 8 रन बनाए. क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से गेंदबाजी करते हुए तौफीक अहमद ने 2 विकेट, साबिर अकीरा, सरफुद्दीन और तौफीक ने 1-1 विकेट लेने में कामयाब रहे.
मैन ऑफ द मैच परमेश (रेड होक्श जीबीजी)
बेस्ट बैट्समैन ऑफ मैच बंसी पंचाल (रेड होक्श जीबीजी)
बेस्ट बॉलर ऑफ द मैच तौफीक अहमद (क्रिकेट एसोसिएशन नूह) को दिया गया.
यह भी पढ़ें-
फाइन टैलेंट क्रिकेट क्लब चौथी जीत के साथ सेमीफइनल में प्रवेश
