Post

रोहन हुडा और ईशु के शानदार खेल से नाइट टूर्नामेंट का फाइनल स्मेशर्स क्रिकेट क्लब ने जीता

PNN/ Faridabad: नचोली में खेले गए नाइट टूर्नामेंट (Night Tournament) में 4 टीमों ने भाग लिया। फरीदाबाद सुपर 11, पलवल कैपिटल, सी हॉक्स और स्मेशर्स क्रिकेट क्लब ने भाग लिया. प्रत्येक टीम ने अपने 3 लीग मैच खेले और जिसमे सी हॉक्स और स्मेशर्स क्रिकेट क्लब ने फाइनल में जगह बनाई. सी हॉक्स के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग करने का फैसला किया.

स्मेशर्स क्रिकेट क्लब का पहला विकेट पहले ओवर में ही गिरा और पहले 6 ओवर में अपने 4 सलामी बालेबाजों को खो दिया.
साहिल अरोड़ा और रोहन हुडा ने पारी को संभाला और उनकी 60 रनो की संझेधारी से स्मेशर्स क्लब ने वापसी की, रोहन हुडा की आतिशी बल्लेबाजी की वजह से स्मेशर्स ने 20 ओवर में 168 रनो का टारगेट दिया. जिसने रोहन हुडा नैन नाबाद 88 रन बनाए.
रनो का पीछा करने उतरी सी हॉक्स ने शुरुआत अच्छी की और पावर प्ले का भरपूर फायदा उठाया जिसमें सी हॉक्स ने 45 रन बनाकर अपनी टीम को अच्छी पोजिशन में किया. सी हॉक्स की 3 विकेट्स एक साथ 9 ओवर में गिरी और इशू की बॉलिंग की वजह से पूरी टीम 120 पर ऑल आउट हो गए.
इशू ने अपने 4 ओवर्स में 5 विकेट्स ली और आरीफ खान नैन अपने नाम 2 विकेट्स की.
स्मेशर्स क्लब ने अपना फाइनल मुकाबला 48 रनो सी जीत लिया. रोहन हुडा को मैन ऑफ द मैच चुना गया और बेस्ट बॉलर का खिताब इशू ने अपने नाम किया.

यह भी पढ़ें- हरियाणा के प्राइवेट स्कूलों के प्रोपर्टी टैक्स पर निसा की बड़ी जीत, 8986 शैक्षणिक संस्थानों को मिलेगा लाभ

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique