Post

रोशन कुमार गुप्ता की कप्तानी में बिहार क्रिकेट टीम नेपाल में खेलेगी Friendship Cup

PNN/ Faridabad: रोशन कुमार गुप्ता (Roshan Kumar Gupta) की कप्तानी में बिहार अंडर-19 क्रिकेट टीम मई में नेपाल में आयोजित होने वाले फ्रेंडशिप कप (Friendship Cup) में हिस्सा लेगी. दरअसल, रोशन कुमार गुप्ता मूल रूप से बिहार निवासी हैं. फिलहाल हरियाणा के फरीदाबाद में जीविका अर्जित करने के लिए परिवार संग रह रहे हैं. रोशन कुमार एक गरीब परिवार से ताल्लुकात रखते हैं, इनके पिता रिक्शा चलाकर परिवार का पालन पोषण करते हैं. वही रोशन कुमार क्रिकेट खेलकर मिलने वाले सम्मान रूपी राशि से अपना घर चलाने में मदद करते हैं.

रोशन कुमार गुप्ता एक उभरते हुए खिलाड़ी हैं जिन्होंने महज अपने 4 वर्षों की अथक प्रैक्टिस से बिहार अंडर-16,18 और 19 टीम के कैप्टन रहते हुए बिहार क्रिकेट टीम को निरंतर आगे बढ़ा रहे हैं. उन्होंने बिहार क्रिकेट टीम से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई मैच भी खेल चुके हैं और अपनी बेहतरीन प्रतिभा की बदौलत टीम को जीत दिलाई है.
रोशन कुमार एक नेशनल प्लेयर बनने के लिए जी तोड़ मेहनत करते हैं. रोशन कुमार गुप्ता पर बिहार क्रिकेट टीम ने विश्वास जताकर आगामी मई में नेपाल में आयोजित होने वाले फ्रेंडशिप कप की बागडोर भी इन्हीं के हाथ सौंपी है. रोशन कुमार गुप्ता फिलहाल के K.M Convent School फरीदाबाद में पढ़ाई कर रहे हैं, जिनको स्कूल के चेयरमैन एवं समाजसेवी शेर खान इनकी प्रतिभा को देखते हुए हर संभव मदद कर रहे हैं.

इस फ्रेंडशिप कप में बिहार अंडर-19 क्रिकेट टीम से ये खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाएंगे.
1- रोशन कुमार
2- निखिल सिंह
3- सुभाष यादव
4- सौरभ कुमार
5- विशाल भारद्वाज
6- महेश चौहान
7- आशीष कुमार
8- दिलीप सिंह
9- अमन दीप
10- मुकेश कुमार
11- अर्णव कुमार
12- सोहन गुप्ता
13- अरविंद पांडे
14- मिथिलेश दुबे
15- शिवम शर्मा

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique