Post

वीनू मैंकेड ट्रॉफी वन-डे टूर्नामेंट के लिए रोशन कुमार गुप्ता चयनित

PNN/ Faridabad: रोशन कुमार गुप्ता का सिलेक्शन बिहार क्रिकेट एसोसिएशन टीम अंडर-19 में वीनू मैंकेड ट्रॉफी मेन अंडर-19 वनडे टूर्नामेंट सीजन-21-22 के लिए होने पर उनके अभिभावक और समर्थकों में काफी हर्ष का माहौल है. मैं आपको बता दूं, रोशन कुमार गुप्ता बिहार क्रिकेट एसोसिएशन टीम के कैप्टन भी हैं उनके बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत उनको यह अवसर प्राप्त हुआ है. और आगामी टूर्नामेंट में भी शानदार प्रदर्शन के लिए अभी से प्रैक्टिस में जुट गए हैं.
PNN के साथ बातचीत में रोशन कुमार गुप्ता ने बताया कि वह एक साधारण परिवार से हैं. उनके पिता एक रिक्शा चालक हैं. लेकिन बेटे की रुचि स्पोर्ट्स में कैरियर बनाने के लिए वह जी तोड़ मेहनत करते हैं.
गौरतलब है, रोशन कुमार गुप्ता इंटरनेशनल टूर्नामेंट भी खेल चुके हैं और अपने कैप्टनशिप में उन्होंने कई बेहतरीन जीत भी टीम को दिलाई है.

22 खिलाड़ी चयनित…मोहाली में होगा टूर्नामेंट

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन टीम अंडर-19 वीनू मैंकेड ट्रॉफी मेन अंडर-19 वन-डे सीजन-21-22 मोहाली में आयोजित किया जाएगा. चयनित प्रक्रिया में बिहार के कुल 170 खिलाड़ियों ने अपने भाग्य आजमाएं. जिसमें से 22 खिलाड़ियों का चयन हुआ. जिसकी घोषणा 10 सितंबर को हुआ. इस सिलेक्शन के बाद रोशन कुमार गुप्ता बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से अंडर-19 में वीनू मैंकेड ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए खेलेंगे. रोशन कुमार ने अपना ट्रायल पटना के जगजीवन स्टेडियम में दिया. इस सिलेक्शन कमेटी में हेड सिलेक्शन कोच सत्य प्रकाश कृष्णा और ट्रायल कोच अनुराग शर्मा थे.
दिल्ली, हिमाचल, उत्तर प्रदेश, झारखंड सहित कई प्रदेशों से कुल 28 टीमें हिस्सा लेंगी.

चयनित खिलाड़ियों के नाम

सरमन निगरोध, कैप्टन- पूर्णिया, आयुष लोहारुका- दरभंगा, प्रशांत श्रीवास्तव- गोपालगंज, तरुण कुमार सिंह- रोहतास, अभिषेक भारद्वाज- समस्तीपुर, अनिकेत कुमार- सहरसा, वेदांत चौबे- पटना, राहुल कुमार- भोजपुर, हर्ष नंदा- मधुबनी, साकिर हुसैन- गोपालगंज, हनी कुमार सिंह- सिवान, आदित्य राज, वाइस कैप्टन- नालंदा, काव्या वेद- जमुई, भारत कुमार- मुजफ्फरपुर, हर्ष राजपूत- औरंगाबाद, रवि सिंह- लखीसराय, आदित्य सोनी- बेगूसराय, रोशन कुमार गुप्ता- नवादा, आदित्य भारद्वाज- सीतामढ़ी, अभिषेक प्रताप सिंह- अरवाल, अरुणेश कुमार- सारण और आदित्य आनंद- वैशाली कुल 22 खिलाड़ियों का चयन हुआ.

यह भी पढ़ें- बिहार क्रिकेट टीम ने नेपाल क्रिकेट टीम को 30 रन से हराया, रोशन कुमार गुप्ता को मिला कैप्टन अवार्ड

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique