
PNN/ Faridabad: 5th रविंद्र फागना अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट में रॉयल क्रिकेट एकेडमी ने रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी (पाली) को 130 रन से हराया. यह मुकाबला रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर खेला गया. रॉयल क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 3 विकेट पर 219 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. बल्लेबाज वंश प्रताप ने 64 रन, अयान चौहान ने 54 रन और कबीर आनंद मंगला ने 43 रन बनाए. रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए पुनीत सेन ने 1 विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करते हुए रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी की टीम को 29.3 ओवर में 89 रन पर ऑल आउट होकर हार का सामना करना पड़ा. टीम के बल्लेबाज अभय शर्मा ने 36 रन, फरमान खान ने 17 रन और नैतिक ने 6 रन बनाए. रॉयल क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए तन्मय कादयान ने 3 विकेट, आदित्य पासवान, प्रियांश चौधरी ने 2-2 विकेट और साहिल शर्मा ने 1 विकेट लिए. अंत में लखन (एंपायर) के द्वारा मैन ऑफ़ द मैच तन्मय कादयान को दिया गया.
यह भी पढ़ें-
ढोषण क्लब ने उमड़ा को 42 रन से हराया, सोनू सिंह बने मैन ऑफ द मैच
