Post

रॉयल स्ट्राइकर्स ने क्लासिक क्रिकेट क्लब को हराकर जीता फाइनल मैच

PNN/ Faridabad: 12th रविंद्र फागना संडे कॉरपोरेट क्रिकेट (फाइनल मैच) में रॉयल स्ट्राइकर्स ने क्लासिक क्रिकेट क्लब को 6 विकेट से हराकर मैच अपने नाम की. मुकाबला रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर खेला गया. इस मौके पर आज के मुख्यातिथि एवीएम एयर वॉइस मार्शल (एल एन शर्मा) और देविंदर दीक्षित, मयंक शर्मा इंजीनियर (सोशल वर्कर ), कुनाल कांत (सोशल वर्कर ), महेश चंद (योगा टीचर ) और अशोक चौहान इंजीनियर (सोशल वर्कर ) आदि उपस्थित रहे.

man of the match
क्लासिक क्रिकेट क्लब  ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 168 रन बनाई. बल्लेबाज मृणाल सैनी ने 84 रन, दीपांश कुमार ने 33 रन और सन्नी सिंह ने 30 रन बनाए. रॉयल स्ट्राइकर्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए अमन भार्गव ने 2 विकेट, दीपक शर्मा और उज्जवल ने 1-1 विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल स्ट्राइकर्स की टीम ने 19.5 ओवर में 4 विकेट में 172 रन बनाकर जीत हासिल की. बल्लेबाजी करते हुए शफीक खान  ने 79 रन, आज़म खान ने 50 रन, प्रवीण डागर ने 17 रन बनाए. क्लासिक क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए कुलदीप ठाकुर ने 2 विकेट, आयुष भट्ट और दीपांशु कुमार ने 1-1 विकेट लिए.

players

मैन ऑफ द मैच शफीक खान (रॉयल स्ट्राइकर्स), बेस्ट बेस्टमेन ऑफ़ द मैच मृणाल सैनी (क्लासिक क्रिकेट क्लब), बेस्ट बोलर ऑफ़ द मैच अमन भार्गव (रॉयल स्ट्राइकर्स), मैन ऑफ़ द सीरीज अमित कौशिक (चेयरमैन इलेवन), बेस्ट बैट्समैन ऑफ़ द टूर्नामेंट आज़म खान (रॉयल स्ट्राइकर्स), बेस्ट बॉलर ऑफ़ द टूर्नामेंट दीपक ढींगरा (क्लासिक क्रिकेट  क्लब) और बेस्ट फील्डर ऑफ़ द टूर्नामेंट दीपांशु कुमार (क्लासिक क्रिकेट क्लब) को दिया गया.

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique