Site icon PNN

हिमांशु गुलाटी के शानदार शतक से रोजर्स-11 ने जीता अपना पहला मैच

Player

PNN/ Faridabad: करहाना क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे KPL-2 में पहले ही लीग मैच में हिमांशु गुलाटी ने शानदार शतक लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई.
टॉस रोजर्स के कप्तान शैलेंद्र सिंह ने जीता और बालेबाज़ी करने का निर्णय लिया. पहले बालेबाजी करते हुए रोजर्स ने निर्धारित 20 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर 198 रन का विशाल स्कोर बनया. जिसमे हिमांशु गुलाटी ने 53 बॉल में 114 रन की पारी खेलते हुए उन्होंने 8 छक्का और 10 चौका लगाए इसके अलावा शैलेंद्र सिंह ने 28 और रजनीश मालिक ने 24 रन की पारी खेले. द येलो कैप्स की तरफ से शैंकी और प्रत्युष ने 2-2 विकेट अपने नाम की.


रनो का पीछा करने उतरी द येलो कैप्स की टीम 20 ओवर्स में 9 विकेट पर 112 ही रन बनाकर 86 रन से मैच हार गई. जिसमें हर्षित वर्मा ने 31 और गौरव अग्रवाल ने 26 रन की पारी खेले. रोजर्स की तरफ से ताहिर सैफी ने 4 विकेट अपने नाम की जबकि दिनेश कबीरा, शिवम और हिमाशु गुलाटी ने 1-1 विकेट अपने नाम की.
हिमांशु गुलाटी को उनके शानदार शतक के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गाय. हर्षित वर्मा को फाइटर ऑफ द मैच,
ताहिर सैफी को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए बेस्ट बॉलर्स का अवार्ड और शैलेंद्र सिंह को बेस्ट बालेबाज का अवार्ड दिया गया.

यह भी पढ़ें- RPCA में BCCI पूर्व कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी का मनाया गया जन्मदिन

Sharing Is Caring
Exit mobile version