
PNN/ Faridabad: सिक्लज़ यूथ कप अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट मैच आशीष नेहरा क्रिकेट एकेडमी और रविंदर फागना क्रिकेट एकेडमी (RPCA) के बीच खेला गया. यह मैच सिक्लज़ क्रिकेट स्टेडियम नोएडा के मैदान पर खेला गया. मैच 40-40 ओवर का था जिसमें रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी ने आशीष नेहरा क्रिकेट एकेडमी को 6 विकेट से हराया. आशीष नेहरा क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्यण लिया. आशीष नेहरा क्रिकेट एकेडमी ने 40 ओवर में 7 विकेट पर 213 रन बनाई. बल्लेबाज सनेशहीश शाह ने 98 रन, क्षितिज ने 23 रन, अरिहंन ने 17 रन और सौमिल ने 15 रन बनाए.
रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए मुकल लम्बा हरीश भड़ाना ने 2-2 विकेट, सोनू ने 1 विकेट ली.
लक्ष्य का पीछा करते हुए रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी ने 35.4 ओवर में 4 विकेट पर 214 रन बनाकर जीत हासिल की. बल्लेबाज हितेश सोरौत ने 119 रन, रोहित सिंह ने 33 रन, कुलदीप ने 25 रन और हितेश ने 20 रन बनाए. आशीष नेहरा क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए प्रियांशु ने 2 विकेट, पवन और सयूश ने 1-1 विकेट ली. मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी से हितेश सोरौत को दिया गया.
यह भी पढ़ें- गोविंद राठौर की दोहरे सतक से फायर हंक को मिली शानदार जीत
