RPCA ने पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष रणबीर सिंह महेंद्र का मनाया 77वां जन्मदिन
PNN/ Faridabad: रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी में पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष रणबीर सिंह महेंद्र का 77th जन्मदिन केक काट कर मनाया गया.
इस मौके पर बीसीसीआई कोच एवं पूर्व रणजी खिलाड़ी धर्मेंद्र फागना ने बताया कि जन्मदिन सेलिब्रेशन में पूर्व रणजी नवीन नेगी, पूर्व रणजी खिलाडी संजीव शर्मा, पेटर पाजी, नीरज तिवारी आदि के अलावा एकेडमी के खिलाड़ियों उत्साह पूर्वक भाग लिया.
धर्मेंदर फागना ने यह भी बताया कि इस दौरान जरूरतमंद खिलाड़ियों को क्रिकेट बैट, शूज, वाइट क्रिकेट किट, पैड, हेलमेट भी वितरित किया गया.
फागना ने चौधरी रणबीर सिंह महेंद्र की उपलब्धियां खिलाड़ियों को बताते हुए कहा कि हरियाणा के खिलाड़ी भारीतय क्रिकेट टीम में व आईपीएल में भी शामिल हुए है, जिसके लिए चौधरी रणबीर सिंह महेंद्र का अहम योगदान है. चौधरी रणबीर सिंह महेंद्र सदैव खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते रहते हैं.
यह भी पढ़ें-
रोमांचक मुकाबले में कुमराना ने हिमालय क्रिकेट क्लब को और आमधार वॉरियर्स ने बिंजा खेत वॉरियर्स को हराया