Site icon PNN

मेवात क्रिकेट लीग में RPCA ने फिरोजपुर झिरका टीम को 6 विकेट से दिया करारी हार

Firozpur Jhirka

PNN/ Faridabad: मेवात क्रिकेट लीग 2020 मैच में रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी (पाली) ने फ़िरोज़पुर झिरका टीम को 6 विकेट से हराया. यह मुकाबला पल्ला एंजिनीरिंग कॉलेज (नुह) के मैदान पर खेला गया. फ़िरोज़पुर झिरका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 124 रन बनाए. बल्लेबाजी करते हुए साजिद सैफी ने 27 रन, तोफ़िक अहमद ने 21 रन और मुबारिक ने 16 रन बनाए.
रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए अंचल सिंगला, ज़हीर खान, अभय राजपूत ने 2-2 विकेट, नवल किशोर और करन डेढा ने 1-1 विकेट लिए.
लक्ष्य का पीछा करते हुए रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी ने 17.5 ओवर में 4 विकेट पर 128 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल किया. बल्लेबाज अंकित ने 48 रन, नवल किशोर ने 27 रन और मोहित चौधरी ने 23 रन बनाए. फ़िरोज़पुर झिरका की ओर से गेंदबाजी करते हुए वसीम आज़ाद ने 2 विकेट, मुबारिक और साकिर ने 1-1 विकेट लिए. मैंन ऑफ़ द मैच अंकित को दिया गया. अंकित ने 38 बॉल में 7 चोंके 1 छक्के लगाकर 48 रन बनाए.

यह भी पढ़ें- वीर कटारिया की तीक्ष्ण गेंदबाजी से माही क्रिकेट क्लब 9 विकेट से हारी मैच

Sharing Is Caring
Exit mobile version