
PNN/ Faridabad: आरएसआर क्रिकेट कप में रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी (पाली) ने प्लेमेकर्स टीम को 143 रन से दिया करारी हार. यह मुकाबला द डोम 2 आईआरईओ ग्राउंड पर (गुरुग्राम) के मैदान पर खेला गया. प्लेमेकर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 9 विकेट पर 296 रन बनाया. बल्लेबाज ऋषभ राणा ने 69 रन, करण डेढ़ा ने 57 रन और प्रबल शर्मा ने 41 रन बनाए. प्लेमेकर्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए पुण्य ने 5 विकेट, लक्की ने 2 विकेट, सोहम और मानव वर्मा ने 1-1 विकेट लिए.
जवाबी पारी खेलते हुए प्लेमेकर्स की टीम 33.2 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 153 रन ही बना सकी और मैच हार गई. बल्लेबाज दिव्यांश नेगी ने 42 रन, चंदन ने 38 रन और मानव वर्मा ने 33 रन बनाए. रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए आदित्य ने 5 विकेट, करण डेढ़ा ने 4 विकेट और हर्ष फागना ने 1 विकेट लिए. बेहतरीन प्रदर्शन के लिए आदित्य को मैन ऑफ द मैच दिया गया.
यह भी पढ़ें-
रावल क्रिकेट एकेडमी को क्वार्टर फाइनल मैच जिताने में आदित्य शर्मा का योगदान
