PNN/ Faridabad: अंडर-13 शाहिद आजाद दलाल क्रिकेट टूर्नामेंट में रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी ने गुलिया क्रिकेट एकेडमी को 206 रनों के भारी अंतर से शिकस्त दिया. यह मुकाबला दोनों टीमों के बीच अचीवर्स एकेडमी एंड पार्क (गुरुग्राम) के मैदान पर खेला गया. रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 45 ओवर में 8 विकेट पर 288 रन बनाया. बल्लेबाज रिजवान खान ने 79 रन और साथी खिलाड़ी पार्थ भड़ाना ने 65 रन जोड़ें जबकि समीर खान ने 37 रन का सहयोग किया. गुलिया क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए तनिष्क बस डाबस ने 4 विकेट, रोहित सैनी और त्रिवेणी ने 1-1 विकेट लेने में कामयाब रहे.
लक्ष्य का पीछा करते हुए गुलिया क्रिकेट एकेडमी की टीम 31.1 ओवर में महज 82 रन पर आउट हो गई. बल्लेबाज मान बलयान ने 25 रन, मुकुल यादव ने 17 रन और तनीश डाबस ने 8 रन बनाए. रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए ऋषभ ने 3 विकेट लिए जबकि देव छाजेला और पंकज झांगड़ा ने 2-2 विकेट, दीपांशु भड़ाना और नमन टागरा ने 1-1 विकेट लिए. अधिक विकेट लेने के लिए ऋषभ को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.
वहीं एक दूसरा मुकाबला 5th रविंद्र फागना अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट एंजेल क्रिकेट एकेडमी (फरीदाबाद) और रॉयल क्रिकेट एकेडमी के बीच रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर खेला गया. जिसमें एंजल क्रिकेट एकेडमी ने 162 रनों से रॉयल क्रिकेट एकेडमी को हरा दिया. एंजेल क्रिकेटर एकेडमी ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 5 विकेट पर 267 रन बनाया. बल्लेबाज धर्मेंद्र ने 105 रन, प्रीत ने 81 रन, कुणाल कौशिक ने 31 रन बनाए. रॉयल क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए साहिल शर्मा ने 2 विकेट, आदित्य पासवान और वंश प्रताप ने 1-1 विकेट लिए.
जवाबी पारी खेलते हुए रॉयल क्रिकेट एकेडमी की टीम 34.1 ओवर में 10 विकेट पर 105 रन बनाकर मैच हार गई. बल्लेबाज कबीर आनंद ने 17 रन, प्रियांश ने 14 रन और साहिल शर्मा ने 12 रन बनाए. एंजल क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए यश पांचाल ने 2 विकेट, लक्ष्य आधाना, तमन्ना शर्मा, कबीर खान, देवांश और आर्यन शर्मा ने 1-1 विकेट लिए. अंत में पीयूष श्रीवास्तव (एंपायर) और जस्सी के द्वारा मैन आफ द मैच प्रीत को दिया गया.
यह भी पढ़ें-