
PNN India: एडी स्पोर्ट्स अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट, रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी (सोहना) और एसएस स्पोर्ट्स क्लब के बीच डीपी चौधरी स्पोर्ट्स कंपलेक्स (फरीदाबाद) के मैदान पर खेला गया. एसएस स्पोर्ट्स क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.5 ओवर में 147 रन पर ऑल आउट हो गई. बल्लेबाज अमित ने 28 रन, विशाल ने 26 रन और ध्रुव ने 20 रन टीम के लिए बनाए. वहीं रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए निशांत यादव ने 4 विकेट चटकाए जबकि समीर खान, धर्मेंद्र कसाना ने 2-2 विकेट और रोहित करहाना ने 1 विकेट लिए.
जवाबी पारी खेलते हुए रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी ने 18.4 ओवर में 1 विकेट पर 148 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. बल्लेबाज प्रिंस लोहिया ने अपने बेहतरीन बल्लेबाजी से टीम के लिए 82 रन जोड़े, धर्मेंद्र कसाना ने 34 रन और समीर खान ने 19 रन बनाए. एसएस स्पोर्ट्स क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए ध्रुव ने 1 विकेट लिए. प्रिंस लोहिया को मैन ऑफ द मैच दिया गया.
यह भी पढ़ें-
आशीष पंडे के हरफनमौला खेल से यूके स्पोर्ट्स ने रॉयल डीसी इलेवन को हराया
