Post

प्रैक्टिस मैच में समीर खान का रहा दबदबा

PNN/ Faridabad: रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर खेले गए प्रैक्टिस मैच में आरपीसीए (स्टोर) ने आरपीसीए (पाली) टीम को 7 विकेट से हरा दिया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 40 ओवर्स का खेला गया. आरपीसीए (पाली) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 39.4 ओवर में 10 विकेट पर 169 रन बनाया. बल्लेबाज प्रिंस लक्कड़ ने 35 रन, मयंक यादव ने 34 रन और अनु भड़ाना ने 26 रन बनाए. आरपीसीए (स्टोर) की तरफ से गेंदबाजी करते हुए समीर खान और ऋषभ ने 3-3 विकेट, अर्नव कंबोज ने 2 विकेट, दीपांशु भड़ाना और यशवंत जुनेजा ने 1-1 विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करते हुए आरपीसीए (स्टोर) की टीम ने 23.4 ओवर में 3 विकेट पर 170 रन बनाकर जीत हासिल की. बल्लेबाज समीर खान ने 52 रन, अर्नव कंबोज ने 33 रन और मृदुल ने 21 रन बनाए. आरपीसीए (पाली) की ओर से गेंदबाजी करते हुए साहिल खान, मो. शानीब और प्रिंस लक्कड़ ने 1-1 विकेट लिए. बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन आफ द मैच समीर खान को दिया गया. जिन्होंने 5.4 ओवर में 18 गेंद पर 3 विकेट लिए और 37 बॉल में 52 रन बनाए.

Players

इसी कड़ी में एक अन्य मैच 5th रविंद्र फागना अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट जेपी क्रिकेट एकेडमी और रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी पाली के बीच खेला गया. जिसमें जेपी क्रिकेट एकेडमी की 10 विकेट से जीत हुई. रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 22.4 ओवर में 10 विकेट पर मात्र 34 रन बना पाई. बल्लेबाज रित्विक बजाज ने 9 रन, मनन यादव ने 8 रन, मयंक यादव और अर्पित तिवारी ने 4-4 रन बनाए. जेपी क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए तन्मय ने 3 विकेट, रूद्र अत्री, दिव्यांश गर्ग ने 2-2 विकेट, पार्थ लेफ्ट और विनय चौधरी ने 1-1 विकेट लिए.

जवाबी पारी खेलते हुए जेपी की टीम 4 ओवर में बिना विकेट गवाएं 35 रन बनाकर जीत हासिल की. बल्लेबाज सार्थक ने 22 रन और रोनित ने 5 रन बनाए. मैच के अंत में विक्रांत (अंपायर) के द्वारा मैन ऑफ द मैच तन्मय को दिया गया.

यह भी पढ़ें-

RPCA के खिलाड़ियों ने 206 रनों की भारी अंतर से गुलिया क्रिकेट एकेडमी को हराया

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique