Post

कोलकाता में Kickboxing प्रतियोगिता में हरियाणा को मिला 38 स्वर्ण पदक, 21 रजत पदक एवं 28 कांस्य पदक

PNN/Faridabad: कोलकाता के सत्यजीत राय इंडोर स्टेडियम (Satyajit Ray Indoor Stadium) में दिनांक 19 से 23 जुलाई 2022 तक आयोजित राष्ट्रिय कैडेट्स एवं जूनियर Kickboxing प्रतियोगिता में हरियाणा की 105 सदस्यीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 38 स्वर्ण पदक, 21 रजत पदक एवं 28 कांस्य पदक जीतकर पदक तालिका कैडेट वर्ग में दूसरा एवं जूनियर वर्ग में तीसरा स्थान हासिल किया है.

इस अवसर पर ‘हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ’ के संस्थापक महासचिव संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की प्रदेश की खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विभिन्न इवेंट्स में खेलते हुए पदक जीते हैं.
प्रदेश की टीम के साथ प्रशिक्षकों में अजय सैनी, अंजू शर्मा, योगेंदर सिंह, संदीप कुमार थापा, दिव्या, मुकुल बढ़लिआ, सुधीर कुमार एवं रेफ़री के तौर पर सचिन गोला, सीमा सैनी, जसवंत सिंह, संदीप यादव, जितेंदर सिंह,
संतोष थापा गए थे.
खिलाडियों को हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ के प्रदेश अध्यक्ष आनंद मोहन शरण, आई. ऐ. एस. अतिरिक्त मुख्य सचिव हरियाणा सरकार ने बधाई दी हैं, हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ के सदस्यों में अशोक चौधरी, शरद भसीन, आनंद मेहता, श्री नरेश चावला, निष्ठाकर आर्य, अजित विजय
ने बधाई दी हैं.

इस अवसर पर ‘वाको इंडिया किकबॉक्सिंग महासंघ’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ के कोलकाता में किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में हरियाणा को मिला 38 स्वर्ण पदक, 21 रजत पदक एवं 28 कांस्य पदक- pnnसंस्थापक महासचिव संतोष कुमार अग्रवाल ने सभी खिलाडियों को बधाई दी है.

यह भी पढ़ें- गुडगांव टाइटंस ने जीता मैच, रोशन कुमार गुप्ता को मिला TVS Sports बाइक

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique