Post

SKS क्रिकेट एकेडमी ने जीता पहला मुकाबला

PNN/ Faridabad: करहाना क्रिकेट ग्राउंड (Karahana Cricket Ground) पर खेले जा रहे तीन मैचों की सीरीज में एसकेएस क्रिकेट एकेडमी कुरुक्षेत्र ने पाल क्रिकेट एकेडमी को 5 विकेट से हराया. टॉस पाल क्रिकेट एकेडमी के कप्तान आयुष ने जीता और पहले बालेबाजी करने का फैसला लिया, लेकिन उनका कोई भी बालेबाज विकेट पर टिक नही पाया और पूरी टीम 50 ओवर्स भी न खेल पाई और मात्र 38 ओवर्स में ऑल आउट होकर 134 रन ही बना पाई. जिसमे सूरज चौहान ने 40 रन, पंकज ने 20 रन और दीपक सिंह ने 16 रन बनाए. गेंदबाजी करते हुए sks क्रिकेट एकेडमी की टीम की तरफ से रोशन राज ने 3 जबकि अक्षत सिंह, चेतन सैनी और सक्षम ने 2-2 विकेट अपने नाम की.

Karhana Cricket Ground

रनो का पीछा करते हुए sks क्रिकेट एकेडमी के दोनो ओपनर देवांश वर्मा और यशवर्धन ने अच्छी बालेबाजी की और पहले विकेट के लिए 53 रन को पार्टनरशिप की उसके बाद भी सभी बालेबाज़ों ने अच्छी बालेबाजी की और मात्र 30 ओवर्स में मैच जीत लिया. जिसमे अक्षत सिंह ने 37 रन, देवांश वर्मा ने 27 रन, यशवर्धन ने 20 रन और दीपांशु ने 13 रन बनए. गेंदबाजी करते हुए पाल क्रिकेट एकेडमी की तरफ से जीवितेश ग्वाडी ने 2 विकेट, सूरज चौहान, आदर्श पांडे और अमन ने 1-1 विकेट अपने नाम की.
अक्षत सिंह को मन ऑफ द मैच चुना गया जबकि आदर्श पांडे को फाइटर ऑफ द मैच चुना गया.

यह भी पढ़ें- सीनियर महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में जिले की नितिका कराहना का कैम्प के लिए चयन, RPCA में करती है प्रैक्टिस

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique