
स्लेज हैमर फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी के सामने नहीं टिकी आरसीसी पैंथर की टीम, 9 विकेट से हारी मैच
PNN India: 1st रविंद्र फागना T-20 क्रिकेट लीग में स्लेज हैमर फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी (फरीदाबाद) में आरसीसी पैंथर (सोहना) को 9 विकेट से करारी हार दिया. यह मुकाबला दोनों टीमों के बीच रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर 20-20 ओवर का खेला गया. आरसीसी पैंथर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.5 ओवर में 60 रन पर ऑल आउट हो गई. बल्लेबाज गगन ने 34 रन और नवीन राघव ने 10 रन बनाए. वहीं स्लेज हैमर फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए दिलीप ने 5 विकेट चटकाए, जबकि कुलदीप ठाकुर ने 3 विकेट और यतीन ने 2 विकेट लिए.
जवाबी पारी खेलते हुए स्लेज हैमर फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 4.4 ओवर में 1 विकेट खोकर लक्ष्य पूरा कर लिया. बल्लेबाज उदित मोहन ने टीम के लिए 52 रन और दीपक शर्मा ने 7 रन बनाए. आरसीसी पैंथर की ओर से गेंदबाजी करते हुए प्रवीण राघव ने 1 विकेट लिए. अंत में धर्मेंद्र खटाना (एडवोकेट) और अरुण द्वारा दिलीप को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.
यह भी पढ़ें-
सर्पदंश से ब्रेन-डेड व्यक्ति को फोर्टिस अस्पताल ने दिया नया जीवनदान
