
PNN/ Faridabad: करहाना क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे 1st करहाना चैंपियन लीग (KCT) में स्टाइगर क्रिकेट क्लब ने रोजर्स इलेवन को 48 रन से हराया. टॉस स्ट्राइकर के कप्तान पंकज शर्मा ने जीता और बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए स्ट्राइकर की टीम 19.1 ओवर में ऑल आउट होकर 140 रन ही बना पाई. जिसमें वरुण ने 43 बॉल में 50 रन की पारी खेले और कप्तान पंकज शर्मा 23 बॉल में 26 रन की पारी खेले. गेंदबाजी करते हुए रोजर्स की तरफ हिमांशु गुलाटी ने 4 विकेट अपने नाम किया. जबकि दिनेश कबीरा और रजनीश ने 2-2 विकेट लिए.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी रोजर्स इलेवन की टीम 15.4 ओवर में मात्र 92 रन बनाकर आल आउट हो गई. बल्लेबाज दिनेश ने सर्वाधिक 14 रन, सिद्धार्थ और हिमांशु गुलाटी ने 13-13 रन की पारी खेले. गेंदबाजी करते हुए टाइगर की तरफ से हरिशंकर कौशिक ने 3 विकेट अपने नाम किए, जबकि कपिल नगर, दक्ष और वरुण ने 2-2 विकेट लेने में सफल रहे. जीतने वाली टीम की तरफ से वरुण को मैन ऑफ द मैच और हिमांशु गुलाटी को फाइट ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया.
यह भी पढ़ें-
रोमांचक मैच जीतकर नेगी येलो कैप्स ने TYC Nextgen-2020 पर किया कब्जा
