द क्रिकेट गुरुकुल ने 5 विकेट से जीता मैच
PNN/ Faridabad: 6th ऑल इंडिया रविंद्र फागना अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट मैच में द क्रिकेट गुरुकुल ने कालका मनीराम क्रिकेट एकेडमी को 5 विकेट से हराया. यह मुकाबला रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर खेला गया. यह मैच 30-30 ओवर का था. कालका मनीराम क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टीम ने 29.3 ओवर में 10 विकेट पर 172 रन बनाया. बल्लेबाज आश्विन भंडारी ने 48 रन, रवि ने 43 रन और अभिनव ने 23 रन बनाए.
द क्रिकेट गुरुकुल की ओर से गेंदबाजी करते हुए पियूष चंदिला ने 5 विकेट, विशाल यादव ने 2 विकेट और मोहित भाटी ने 1 विकेट लिए.
लक्ष्य का पीछा करते हुए द क्रिकेट गुरुकुल की टीम ने 28.2 ओवर में 5 विकेट में 173 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल किया. बल्लेबाज शिवांश ने 37 रन, यश अधाना ने 36 रन और लोकेश बेनीवाल ने 27 रन बनाए. कालका मनीराम क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए सचिन वर्मा ने 2 विकेट और रवि ने 1 विकेट लिए. अंत में रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी के द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पियूष चंदिला (द क्रिकेट गुरुकुल) को दिया गया, जिसने 5.3 ओवर में 37 रन देकर 5 विकेट लिए.
यह भी पढ़ें-