Post

द ग्रेट खली पहुंचे फरीदाबाद, युवाओं को दिया यह संदेश

PNN/ Faridabad: तिगांव में हाडा क्लब द्वारा दो दिवसीय “फिटनेस महोत्सव” के आयोजन का तिगांव के स्थानीय भाजपा विधायक राजेश नागर ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।
इस कार्यक्रम में भारत के पेशेवर पहलवान द ग्रेट खली ने पहुंच कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। युवाओं में जोश फूंकते हुए खली ने कहा कि युवा अपनी तंदुरुस्ती पर ध्यान दें क्योंकि अगर हम तंदुरुस्त हैं तो विदेशों में भी डंका बजा सकते हैं।
वहीं भाजपा विधायक राजेश नागर ने बताया कि इस महोत्सव का मुख्य उद्देश्य युवाओं को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों की ओर अग्रसर करना है, ताकि जिस तरह हमारे देश के युवा विदेशों में जाकर खेलों में अपना परचम फहरा रहे हैं इस तरह की कार्यक्रमों से प्रेरणा लेकर आने वाले समय में देश का नाम विदेशों में और भी रोशन कर सकें। विधायक ने यह भी कहा कि खेलों से व्यक्ति का व्यक्तित्व निखरता है और मानसिक तनाव भी दूर होता है। हमारी सरकार ने भी नई खेल नीति लागू कर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया है और प्रोत्साहन के नए आयाम भी कायम किए हैं।

यह भी पढ़ें- विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर युवराज सिंह की क्रिकेट अकादमी के साथ हुआ करार

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique