Post

द येलो कैप्स और जेएसआर स्क्वाड ने जीते अपने-अपने मुकाबले

PNN/ Faridabad: करहाना क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे 1st करहाना चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबलों में द येलो कैप्स और जेएसआर ने अपने अपने मुकाबले जीतेp. पहला मैच द येलो कैप्स और अचीवर्स क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. जिसमें टॉस येलो कैप्स के कैप्टन आशीष ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए द येलो कैप्स ने  अपने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 180 रन का स्कोर बनाया. सर्वाधिक रन मुकेश नेगी ने 55, आशीष ने 34, सेंकी ने नाबाद रहते हुए 29 रन बनाए. गेंदबाजी करते हुए गोविंद ने 2 विकेट, ओम, विकास, नवीन और जीतू ने 1-1 विकेट अपने नाम की.

Player
रनों का पीछा करने उतरी अचीवर क्रिकेट क्लब की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 133 रन ही बना पाई और 47 रन मैच हार गई. बल्लेबाज हरिओम ने नाबाद 38  रन बनाए जबकि मनीष सिंह नाबाद रहते हुए 34 रन की पारी खेले. गेंदबाजी करते हुए पारस ने 3 विकेट जबकि जोंटी ने 1 विकेट अपने नाम की.
पारस को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया जबकि फाइट ऑफ द मैच हरिओम को दिया गया.

Man of the match
दूसरा मैच जेएसआर स्क्वायड और रोजर्स इलेवन के बीच खेला गया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रोजर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 134 रन बनाए. जिसमें सर्वाधिक रन दिनेश कबीरा ने 48 जबकि ताहिर सैफी ने 22 रन की पारी खेले. गेंदबाजी करते हुए जेएसआर की तरफ से हैप्पी राजपूत पर 4 विकेट अपने नाम की और ज्ञान ने 2 विकेट लिए.
बल्लेबाजी करने उतरी जेएसआर की टीम ने 20 वे ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर मैच जीत लिया. जिसमें भारत रावत ने शानदार 44 रन की पारी खेले जबकि ज्ञान ने 22 रन की पारी खेले. गेंदबाज़ी करते हुए रोजर्स की तरफ ताहिर सैफी ने 3 विकेट अपने नाम किए जबकि रजनीश और रिंकू ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.
हैप्पी राजपूत को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया जबकि हारने वाली टीम की तरफ से ताहिर सैफी को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए फाइटर ऑफ द मैच दिया गया.

यह भी पढ़ें- आरटूएफ मॉर्शल ऑर्ट एकेडमी में एक दिवसीय ग्रेपलिंग प्रशिक्षण शिविर 11-अप्रैल को

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique