Post

दो मैचों में, द येलो कैप्स और द ब्लू कैप्स की हुई जीत

PNN/ Faridabad: कराहना क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे, 1st कराहना चैंपियनशिप लीग मैच 2020-21 में आज 2 मैच खेले गए. पहला मुकाबला द येलो कैप्स और स्मैशर्स क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. द येलो कैप्स के खिलाड़ियों ने अपनी बेहतरीन प्रदर्शन के बदौलत स्मैशर्स क्रिकेट क्लब को 102 रन से हराया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 20-20 ओवर्स का खेला गया. द कैप्स कैप ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 233 रन का स्कोर खड़ा किया, जिसमे वैभव ने 37, हर्षित ने 55 और आशीष ने मात्र 10 बॉल में 37 रन बनाए. गेंदबाजी करते हुए कुणाल ने 2 विकेट, गोलू और कमल ने 1-1 विकेट अपने नाम की. लेकिन स्मैशर्स क्रिकेट क्लब की टीम ने काफी मशक्कत कर 19.3 ओवर में 131 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. जिसमे धुर्व गोयल ने 49 रन बनए. गेंदबाजी करते हुए आशीष ने 5 विकेट अपने नाम किए. मैच में मैन ऑफ द मैच आशीष लारोईया को और फाइटर आफ द मैच ध्रुव गोयल को दिया गया.

दूसरा मैच द ब्लू कैप्स और फरीदाबाद सुपर किंग्स के बीच 20-20 ओवर्स का मैच खेला गया. द ब्लू कैप्स ने 20 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाया. बल्लेबाज सागर भूटानी ने 62 गेंदों पर 94 रन बनाकर नॉट आउट रहे और पुनीत ने भी 45 बॉल में 70 रन का योगदान टीम के लिए किया.

Blue caps
फरीदाबाद सुपर किंग्स अपनी पारी खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 186 रन बना कर 10 रन से मैच हार गई. बल्लेबाज साजिद सैफी ने अपने बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत 58 गेंद पर 101 रन बनाए जबकि साथी खिलाड़ी हिमांशु त्रेहान ने 37 रन बनाए. मैन ऑफ द मैच सागर भूटानी और फाइटर ऑफ द मैच साजिद सैफी को दिया गया.

यह भी पढ़ें- जेएमड़ी-11 के 203 रन के मुकाबले में फ़रीदाबाद वोरियर्श 198 रन बनाकर हार गई मैच

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique