
PNN/ Faridabad: जावित्री करहाना मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज खेले गए पहला मैच में यूके स्पोर्ट्स ने रॉयल डीसी इलेवन को 65 रनों से हराया.
युके टीम के कप्तान मनन दत्ता ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, मगर प्रमोद ने जल्दी ही अमित पाल को आउट करके अपनी टीम को सफलता दिलाई. उसके बाद तिलकराज ने भारत को भी आउट किया, मगर उसके बाद ललित भड़ाना ने ताबड़तोड़ 12 बॉल में 37 रन कि परी खेली. तुषार ने 62 रन और आशीष पांडे ने 38 रन की पारी खेली और टीम का स्कोर निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुक़सान पर 175 रन बनाए. रायाल डीसी इलेवन की तरफ से प्रमोद ने 3 विकेट जबकि तिलकराज, हरेंद्र और सौरव ने 1-1 विकेट अपने नाम की.
रनों का पीछा करते हुए रॉयल डीसी इलेवन मात्र 110 रन पर आल आउट हो गई. जिसमें रितिक नागर ने 36 और सुनील अंटिल ने 27 रन की पारी खेलें. गेंदबाजी करते हुए आशीष पंडे ने 4 विकेट, संचित गोयल ने 3 जबकि सोनू भारद्वाज ने व विकेट अपने नाम की.
आशीष पांडे की उनके हरफनमौला खेल के लिए जयपाल करहाना, चेयरमैन करहाना स्कूल ने मैन ऑफ द मैच दिया.
यह भी पढ़ें-
बल्लेबाज हर्ष राज और राघव कपूर की जोड़ी ने 209 रनों से दिलाई टीम को जीत
