यूके स्पोर्ट्स ने मैच जीत कर अगले राउंड में जगह बनाई
PNN/ Uttarakhand: स्मृति कप त्याडों-2021 में यूके स्पोर्ट्स ने नीलकंठ को 43 रन से हराया. टॉस यूके स्पोर्ट्स ने कप्तान नीरज कुकरेती ने जीता और बल्लेबाजी करने का फैसला किया, पहले खेलते हुए निर्धारित 12 ओवर्स मगर आज यूके स्पोर्ट्स को 1 ओवर्स दैरी से आने के कारण कट गया और 11 ओवर्स ही खेलने को मिले. जिसमें यूके स्पोर्ट्स ने 6 विकेट के नुकसान पर 123 रन का विशाल स्कोर बनाया. बल्लेबाज हिमांशु ने आतिशी 19 बॉल में 46 रन, हैप्पी ने 28 और आलोक रावत ने 26 रन बनाए. गेंदबाजी करते हुए श्याम सिंह चौहान और राजन चौहान ने 2-2 विकेट लिए.
रनों को पीछा करने उतरी नीलकंठ की टीम 12 ओवर्स में 7 विकेट खोकर 80 रन ही बना पाई. बल्लेबाज राजन चौहान ने 29 और योगेश भंडारी ने 16 रन बनाए. गेंदबाजी करते हुए दिनेश, ललित और आशीष पाण्डेय ने 1-1 विकेट अपने नाम की. हिमांशु को मैन ऑफ द मैच चुना गया जबकि राजन चौहान को फाइटर ऑफ द मैच चुना गया.
यह भी पढ़ें-