
PNN India: यूके स्पोर्ट्स अपने विश्वसनीय प्रोडक्ट्स (खेल सामग्री) के दम पर खिलाड़ियों में तेजी से बना रहे अपनी पहचान के बाद अब बिहार रणजी खिलाड़ी आमोद यादव को स्पांसर करेगा. आमोद यादव आगामी सभी खेलों में अब यूके स्पोर्ट्स के सामानों से खेलते हुए नजर आएंगे.
युके स्पोर्ट्स (UKS Equipments Pvt Ltd.) के सीईओ मनन दत्ता ने बताया कि आमोद यादव को यूके स्पोर्ट्स ने 1वर्ष के लिए स्पॉन्सर किया है और आने वाले समय में और भी होनहार खिलाडियों को स्पॉन्सर करेगा.
गौरतलब है, आमोद यादव बिहार से रणजी और इंडिया अंडर-19 का कैंप के साथ-साथ NCA में राहुल द्रविड़ के अंडर में भी अभ्यास कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें-
वाहन चालान को लेकर RTI एक्टिविस्ट एसोसिएशन ने किया बड़ा खुलासा
