Post

अमित पाल की शानदार शतक और मनीष राठी की गेंदबाजी से यूके स्पोर्ट्स को मिली जीत

PNN India: प्रथम स्वर्गीय दया देवी मेमोरियल क्रिकेट टू्नामेंट (40 ओवर्स) में एलबी शास्त्री क्रिकेट ग्राउंड-दिल्ली पर खेले गए मैच में, यूके स्पोर्ट्स ने एसबी यूथ क्रिकेट क्लब को 7 विकेट से हराया.
मैच की शुरुआत टूर्नामेंट के आयोजक कुलवीर उनियाल ने टॉस कराकर की. एसबी यूथ क्लब के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बालेबजी करने का निर्णय लिया, मगर यूके स्पोर्ट्स के तरफ से दोनों ओपनर गेंदबाज हैप्पी राजपूत और गौरव चौधरी ने अच्छी गेंदबाजी की जिससे बल्लेबाजों को हाथ खोलने को मौका नहीं दिया और पूरी टीम 34.1ओवर्स में 208 रन पर ऑल आउट हो गई. सबसे जायदा रन कप्तान मोने गढ़वाल ने 28 बॉल मैन 57 रन, साबिर खान ने 72 बॉल में 52 रन और नदीम चौहान ने 34 बॉल में 39 रन की पारी खेले. यू के स्पोर्ट्स की तरफ से मनीष राठी ने 8 ओवर्स में 59 रन दे कर 4 विकेट अपने नाम की, आशीष पांडे ने 6 ओवर्स में 26 रन दे कर 2 विकेट जबकि हैप्पी राजपूत ने 5 ओवर्स में 17 रन देकर 1 विकेट अपने नाम की.

Cricket tournament
रन का पीछा करने उतरी यूके स्पोर्ट्स की टीम ने 28.3 ओवर्स में 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य प्राप्त कर लिया. जिसमें अमित पाल ने 81 बॉल में बिना आउट हुए 110 रन की पारी खेली (4 x 15, 6 x 3), जबकि कार्तिकया चौधरी ने 41 बॉल में 36, और कार्तिक ने 36 बॉल 30 रन की पारी खेली. एसबी यूथ की तरफ से अनुरुद्ध ने 5 ओवर्स में 36 रन से कर 2 विकेट जबकि अरविंद वर्मा ने 8 ओवर्स में 49 रन दे कर 1 विकेट अपने नाम की. मैच में शानदार बल्लेबाजी करने वाले अमित पाल को मैन ऑफ द मैच दिया गया.

यह भी पढ़ें-

सूरज राघव क्रिकेट एकेडमी ने RPCA को 17 रन से हराया

 

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique