
PNN/ Faridabad: करहाना ग्राउंड पर चल रहे चैम्पियन ट्रॉफी में यूनाइटेड 11 क्रिकेट क्लब ने फरीदाबाद ब्लूज क्रिकेट क्लब को 22 रन से हराया. टॉस यूनाइटेड 11 के कप्तान ने जीता और बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. निर्धारित 2o ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाया बल्लेबाज अंगद ने 39 बॉल में 63 रन, सुहाश कौल ने 32 बॉल में 37 रन और दीपक ने 16 बॉल में 19 रन बनाए. फरीदाबाद ब्लू की तरफ से तुषार बैंसला ने 2, धीरज राणा, संजय और सुनील ने 1-1 विकेट अपने नाम की.
जवाबी पारी खेलने उतरी फरीदाबाद ब्लू की पूरी टीम 18.4 ओवर्स में 143 रन पर ऑल आउट हो गई. बल्लेबाज पवन ने 17 बॉल में 33 रन, राजीव गुलिया ने 8 बॉल में 26 रन और अतुल ने 13 बॉल में 19 रन बनाए. यूनाइटेड की तरफ से प्रिंस, विनोद कौल ओर संजय कौल ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.
अंगद को उनकी शानदार बल्लेबाज़ी के लिए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया जबकि तुषार बैंसला को फाइटर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया.
यह भी पढ़ें-
