
PNN India: 6th ऑल इंडिया रविंद्र फागना अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट में कुलदीप दिमान क्रिकेट एकेडमी ने एंजल क्रिकेट एकेडमी को 9 विकेट से हराया. यह मुकाबला रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर खेला गया. कुलदीप धीमान क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. जिससे पहले बल्लेबाजी करते हुए एंजल क्रिकेट एकेडमी ने 31.2 ओवर में 119 रन पर ऑल आउट हो गई. बल्लेबाज जय ने 29 रन, शोएब मलिक ने 16 रन और समर्थ मिश्रा ने 15 रन बनाए. कुलदीप धीमान क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए सचिन रावत, जतिन और देवेंद्र प्रताप ने सिंह ने 2-2 विकेट, रवि युग और करन ने 1-1 विकेट लिए.
जवाबी पारी खेलते हुए कुलदीप धीमान क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 20 ओवर में 1 विकेट पर 120 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. बल्लेबाज वैभव गौर ने 71 रन, नमन यादव ने 28 रन और रजत ने 19 रन बनाए. एंजल क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए अनुज भारद्वाज ने 1 विकेट लिए. अंत में लखन अंपायर (रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी) के द्वारा वैभव गौर को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.
यह भी पढ़ें-
