
PNN India: 6th ऑल इंडिया रविंद्र फागना अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट वैनी स्पोर्ट्स क्लब और कुलदीप दीवान क्रिकेट एकेडमी के बीच खेले गए मैच में वैनी स्पोर्ट्स क्लब की 55 रनों से जीत हुई. यह मुकाबला रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर दोनों टीमों के बीच खेला गया. वैनी स्पोर्ट्स क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 9 विकेट पर 258 रन बनाया. बल्लेबाज करण डेढ़ा ने 103 रन की बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया जबकि साथी खिलाड़ी रोहन भाटी ने 61 रन और विक्रांत चौधरी ने 52 रन टीम के लिए बनाए. वहीं कुलदीप दीवान क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए सचिन रावत ने 4 विकेट, मोहित शर्मा ने 2 विकेट और अमन ने 1 विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी कुलदीप दीवान क्रिकेट एकेडमी की टीम 39.3 ओवर में 203 रन पर ऑल आउट हो गई. बल्लेबाज युग ने 78 रन, सचिन रावत ने 25 रन और मोहित शर्मा ने 22 रन बनाए. वैनी स्पोर्ट्स क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए कार्तिक ग्रोवर ने 3 विकेट, रोहन भाटी ने 2 विकेट, सागर पायला, आर्यन वसोया और गर्व ने 1-1 विकेट लिए. अंत में लखन (अंपायर-रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी) के द्वारा करण खेड़ा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.
यह भी पढ़ें-
दशहरा पर्व मनाया जाएगा या नहीं फरीदाबाद धार्मिक एवं सामाजिक संगठन ने कर दिया स्पष्ट
