
PNN/ Faridabad: वन्या क्रिकेट एकेडमी (VanyaCricketAcademy), पाली स्थित के मैदान पर आज खेले गए प्रैक्टिस मैच वन्या क्रिकेट एकेडमी वर्सेस पाल क्रिकेट एकेडमी के बीच काफी रोमांचक रहा. वन्या क्रिकेट एकेडमी के खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत पाल क्रिकेट एकेडमी को 107 रन से करारी हार दिया. मैच में हरफनमौला खिलाड़ी विनय कुमार को मैन ऑफ द मैच दिया गया. जिन्होंने 17 रन के साथ 3 विकेट भी चटकाए.
यह मुकाबला दोनों टीमों के बीच 40-40 ओवर्स का खेला गया. वन्या क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 160 रन का स्कोर खड़ा किया. बल्लेबाज अशोक कुमार ने 51 गेंदों पर 6 चौकों की बदौलत कुल 38 रन बनाए जबकि साथी खिलाड़ी अभिषेक ने 24 रन का योगदान और विनय कुमार ने 17 रन का योगदान किया. पाल क्रिकेट एकेडमी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए आदर्श पांडे ने 8 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट चटकाने में कामयाब रहे जबकि दीपक सिंह ने 2 विकेट और सूरज चौहान ने 1 विकेट लिए. जवाबी पारी खेलते हुए पाल क्रिकेट एकेडमी ने 26.2 ओवर में 73 रन पर ऑल आउट हो गई. बल्लेबाज सूरज चौहान ने टीम के लिए सबसे अधिक 17 रन, दुर्गेश कुमार ने 8 रन और लव चौहान ने महज 3 रन जोड़ पाए. वन्या क्रिकेट एकेडमी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए विनय कुमार ने 3 विकेट, हर्ष दुबे और अमन शर्मा ने 2-2 विकेट झटके.
यह भी पढ़ें- सचिन सोलंकी के हरफनमौला खेल से स्काई वन क्रिकेट क्लब ने सीरीज पर किया कब्जा
