Post

चैतन्य अरोड़ा ने 5 विकेट लेकर वन्या क्रिकेट एकेडमी को दिलाई 8 विकेट से जीत

PNN/ Faridabad: वन्या क्रिकेट एकेडमी, पाली के ग्राउंड पर प्रैक्टिस मैच अंडर ओपन खेला गया. यह मैच वन्या क्रिकेट एकेडमी वर्सेस बेस्ट यूनाइटेड-XI के बीच 30-30 ओवर का खेला गया. जिसमें वन्या क्रिकेट एकेडमी ने 8 विकेट से बेहतरीन जीत दर्ज कराई.

टॉस बेस्ट यूनाइटेड-XI ने जीती और पहले बल्लेबाजी की. टीम ने 12.1 ओवर्स में 39 रन पर ऑल आउट हो गई. बल्लेबाज सचिन हरसाना ने 1 छक्का और 1 चौका के बदौलत 14 गेंदों पर 14 रन बनाए. वन्या क्रिकेट एकेडमी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए चैतन्या अरोरा ने अपने धारीदार गेंदबाजी की बदौलत 5 ओवर्स में 13 रन देकर 5 विकेट चटकाए, प्रीत कुमार ने 5 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और तरुण शर्मा ने 5 ओवर्स में 12 रन देकर 2 विकेट लेने में कामयाब रहे. वन्या क्रिकेट एकेडमी की तरफ से बल्लेबाजी करने उतरी टीम के बल्लेबाजों में हर्ष दुबे ने 10 गेंद पर 5 चौकों की मदद से 21 रन बनाए और सचिन पांचाल ने 16 गेंदों पर 1 चौके की मदद से 14 रन बनाकर टीम को 4.5 ओवर्स में 1 विकेट खोकर 44 रन बनाने में सफल रहे. वही बेस्ट यूनाइटेड-XI की तरफ से गेंदबाजी करते हुए हरिवंश ने 1 विकेट लिए.
इस मैच में मैन ऑफ द मैच चैतन्य अरोड़ा को दिया गया, जिन्होंने सबसे अधिक 5 विकेट लेने में सफल रहे.

यह भी पढ़ें- द शील्ड क्लब ने अपना मैच जीतकर 2 अंक अर्जित किए

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique