Post

विजय यादव क्रिकेट एकेडमी ने RPCA को 7 विकेट से हराया

PNN/ Faridabad: 6th रविंद्र फागना अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट मैच रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी-पाली (RPCA) फरीदाबाद में विजय यादव रेजिडेंशियल क्रिकेट अकादमी और रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया. जिसमें विजय यादव रेजिडेंशियल क्रिकेट अकादमी ने रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी को 7 विकेट से हराया. मैच 40-40 ओवर का था और रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्यण लिया. रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए टीम ने ओवर 23.4 में 10  विकेट पर 76 रन बनाए. बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ ने 24 रन और उम्र ने 8 रन बनाए. विजय यादव रेजिडेंशियल क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए मोहित भाटी ने 5 विकेट, निहारिका ने 3 विकेट, अमनदीप और चंदरभान ने 1-1 विकेट ली. लक्ष्य का पीछा करते हुए विजय यादव रेजिडेंशियल क्रिकेट अकादमी   ने 9.5 ओवर में 3 विकेट पर 79 रन बनाकर जीत हासिल की. टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए आरुष यादव ने 58 रन और यश ने 12 रन बनाए. रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी  की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए जतिन ने 2 विकेट और ऋषभ ने 1 विकेट ली. इस मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मोहित भाटी को  दिया गया.

यह भी पढ़ें- विद्यासागर आर्चरी अकादमी की खिलाड़ी का गोल्ड पर निशाना, स्कूल ने खिलाड़ी व कोच को नगद पुरस्कार से किया सम्मानित

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique