
PNN/ Faridabad: 6th ऑल इंडिया रविंद्र फागना अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में बाल भवन एकेडमी के खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से स्किल्स क्रिकेट एकेडमी को 272 रनों से दिया करारी हार. यह मुकाबला रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर खेला गया. बाल भवन क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 7 विकेट पर 424 रन बनाया. बल्लेबाज आदित्य चौधरी की 131 रनों की तूफानी बल्लेबाजी और साथी खिलाड़ी यश ढुल्ल की 112 रनों की सहयोग ने टीम को जीतने का रास्ता खोल दिया जबकि साथी खिलाड़ी अर्पित राणा ने 56 रनों का योगदान दीया. स्किल्स क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए ऋषभ सिंह ने 3 विकेट चटकाए जबकि अक्षर कोल ने 2 विकेट, कार्तिक शर्मा और अजय चौधरी ने 1-1 विकेट लिए.
जवाबी पारी खेलने उतरी स्किल्स क्रिकेट एकेडमी की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम ने 29.5 ओवर में 152 रन पर ऑल आउट हो गई. बल्लेबाज राजा राय ने सबसे अधिक 48 रन, कार्तिक शर्मा ने 34 रन और ओम त्रिपाठी ने 26 रन बनाए. बाल भवन क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए वंश शर्मा ने 4 विकेट लिए, प्रिंस राणा ने 2 विकेट, देव लाकरा, यश ढुल्ल और युतिथ जामवाल ने 1-1 विकेट लिए.
अंत में लखन (एंपायर) रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी के द्वारा यश ढुल्ल को मैन आफ द मैच दिया गया.
यह भी पढ़ें-
दिना कबीरा के हरफनमौला खेल से रोमांचक मैच में जीता रोजर्स इलेवन
