
PNN India: 5th रविंद्र फागना अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट में रविंद्र फागना स्पोर्ट्स प्रमोशन क्लब ने डब्ल्यूसीएल क्रिकेट एकेडमी को 155 रन से हरा दिया. यह मुकाबला रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर खेला गया. डब्ल्यूसीएल क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया. जिससे रविंद्र फागना प्रमोशन क्लब की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 317 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. बल्लेबाज यश कौशिक ने अपने तूफानी बल्लेबाजी से टीम के लिए 125 रन जोड़ें, साथी खिलाड़ी रिजवान खान ने भी अपने बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत 118 रन और रुद्राक्ष गौर ने 33 रन बनाए. डब्ल्यूसीएल क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाज मयंक भारद्वाज, उत्कर्ष मिश्रा और अनुभव ज्ञान ने 1-1 विकेट लिए.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी डब्ल्यूसीएल क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 36.1 ओवर में महज 162 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. बल्लेबाज वीरेन वही ने 76 रन, देवालन, ललित ने 5-5 रन और हर्ष कुमार ने 4 रन बनाए. रविंद्र फागना स्पोर्ट्स प्रमोशन क्लब के गेंदबाज समीर खान, विष्णु और मोहम्मद सानिब ने 2-2 विकेट और रोहित कराहना, ऋषभ और मृदुल ने 1-1 विकेट लेने में सफल रहे. अंत में अशोक लोहिया और टेंगन भड़ाना ने मैन आफ द मैच यश कौशिक को दिया.
यह भी पढ़ें-
कुनाऊ, आमधार वॉरियर्स और दिउली मंडी इलेवन ने जीते अपने अपने मैच
