
PNN/ Faridabad: 7th ऑल इंडिया रविंद्र फागना यूथ कप क्रिकेट टूर्नामेंट मैच में वाईसीए शाहाबाद ने थ्री एस क्रिकेट एकेडमी को 7 विकेट से हराया. यह मुकाबला रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर खेला गया. थ्री एस क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 37 ओवर में 10 विकेट पर 207 रन बनाए. बल्लेबाज नमन ने 42 रन, योगेश बघेल ने 39 रन और आत्तेन्दर ने 28 रन बनाए. वाईसीए शाहाबाद की ओर से गेंदबाजी करते हुए धर्मवीर ने 4 विकेट, दक्ष, प्रिन्स ने 2-2 विकेट, विश्वास सरोहा ओर निहाल ने 1-1 विकेट लिए.
लक्ष्य का पीछा करते हुए वाईसीए शाहाबाद टीम ने 20.3 ओवर में 3 विकेट में 208 रन बनाकर मैच जीत लिया. बल्लेबाजी करते हुए निहाल ने 107 रन, राजगुरु ने 83 रन और करनदीप ने 13 रन बनाए. थ्री एस क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए सूरज कुंडु ने 2 विकेट लिए. वरुण (एंपायर) ने मैन ऑफ द मैच निहाल को दिया. निहाल ने 55 बॉल में 17 चौके और 3 छक्के लगाकर 107 रन बनाए और गेंदबाज़ी में 6 ओवर में 47 रन देकर 1 विकेट लिए.
यह भी पढ़ें- भाव्या कक्कर के हरफनमौला खेल से RPCA जीता
