
Sports,
Haryana,
कारण सक्सेना और कुलवीर उनियाल की शानदार बालेबाजी से यंग स्टार क्रिकेट क्लब की हुई जीत
PNN/ Faridabad: एनसीआर क्रिकेट टूर्नामेंट में हुए मैच में यंग स्टार क्रिकेट क्लब ने एपेक्स इलेवन को 7 विकेट से हराया. एपेक्स क्लब ने पहले खेलते हुए ऑल आउट होकर 180 रन बनए. जिसमे राहुल दहिया ने 48 रन और समीर ने 30 रन बनए. जबकि नितिन शर्मा और अखिलेश ने 3-3 विकेट अपने नाम की.
रनो का पीछा करने उतरी यंग स्टार्स ने मात्र 29 ओवर्स में 3 विकेट खोकर मैच जीत लिया. जिसमे करण सेक्सेना
ने नाबाद 49 बॉल पर 78* रन और कुलवीर उनियाल ने 56 रन की पारी खेली. एपेक्स की ओर से राहुल शर्मा ने 29 रन देकर 3 विकेट लिए. कारण सक्सेना को उनकी शानदार बालेबाजी के लिए मैन आफ द मैच घोषित किया गया.
यह भी पढ़ें- VK-18 ने फाइनल टैलेंट क्रिकेट क्लब को 53 रनों से हराया
