Site icon PNN

झारखंड में मॉब लिंचिंग बिल पास, मुस्लिम समाज ने सरकार का किया धन्यवाद

Mob lynching

PNN/ Faridabad: झारखंड मॉब लिंचिंग (Mob Lynching) निवारण विधेयक 2021 मंगलवार को झारखंड विधानसभा में पास हो गया. इस विधेयक के पास होते ही मुस्लिम समाज के लोगों ने सरकार को धन्यवाद दिया और खुशी का इजहार करते हुए मिठाई तक बांटी. लोगों ने हेमंत सोरेन सरकार के समर्थन में नारेबाजी भी की और घरों व मस्जिदों से बाहर निकलकर इस विधेयक का जश्न मनाया. झारखंड मुस्लिम सेंट्रल कमेटी के उपाध्यक्ष आफरोज आलम ने कहा कि यह विधेयक सिर्फ मुसलमानों ही नहीं बल्कि समाज के सभी लोगों के लिए हितकारी होगा. जो लोग कानून अपने हाथ में लेकर मॉब लिंचिंग को अंजाम देते हैं, उन्हें अब सजा मिल सकेगी.

वहीं, झारखंड मुस्लिम सेंट्रल कमेटी के कोषाध्यक्ष डॉक्टर तारीफ ने थोड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि बिल में दोषियों को उम्रकैद के बजाय मौत की सजा का प्रावधान होना चाहिए. उन्होंने कहा कि अभी तक मॉब लिंचिंग के ज्यादातर शिकार मुस्लिम समाज के लोग हुए हैं जिन्हें न तो उचित मुआवजा मिला है और न ही उनके पुनर्वास की कोई मुकम्मल व्यवस्था की गई है.
बिल पास होने की खुशी में बकायदा कई नेताओं के नाम लेकर उनके समर्थन में नारेबाजी की गई. हालांकि कुछ लोग जहां झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के समर्थन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का नाम लेकर नारे लगा रहे थे तो वहीं, कुछ लोग कांग्रेस को इसका श्रेय दे रहे थे.
बता दें कि झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन मंगलवार को बीजेपी विधायकों के वॉक आउट के बीच झारखंड (भीड़ हिंसा एवं भीड़ लिंचिंग निवारण) विधेयक 2021 को मंजूरी प्रदान कर दी गई. विपक्षी सदस्यों की ओर से इस विधेयक को सेलेक्ट कमिटी को सौंपने और कई संशोधन के प्रस्ताव के प्रस्ताव भी दिये गये, जिसे खारिज कर दिया गया.
झारखंड भीड़ हिंसा एवं भीड़ लिंचिंग निवारण विधेयक 2021 के सदन से पास होने के बाद अब राज्य में मॉब लिंचिंग में शामिल लोगों पर सख्त करवाई होगी. एक आंकड़े के मुताबिक राज्य में वर्ष 2014 से अभी तक 56 मॉब लिंचिंग के मामले सामने आए हैं.

यह भी पढ़ें- पूरे देश में लॉकडाउन का ऐलान, 14 जनवरी तक बंद रहेंगे शिक्षण संस्थान सहित ये सब

Sharing Is Caring
Exit mobile version