PNN India: अखिल भारतीय शहिदान सभा के बैनर तले समाज मे फैली बुराईयों को दूर करने व आपसी भाईचारा को बढावा देने के लिए हिंदू-मुसलिम ने मिलकर आज एक बैठक हथीन गेस्ट हाउस (Hatheen Guest House) में की। जिसकी अध्यक्षता सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरफुद्दीन ने की। मींटीग मे सर्व समाज के लोगों ने मिलकर तीन प्रस्ताव पास किए।
1.) शहीदी दिवस 19 नवंबर को रूपडाका गाँव मे मनाया जाएगा।
2.) समाज मे फैल रही बुराइयों को दूर करने के लिए पदयात्रा निकालकर जन-जागरण अभियान चलाया जाएगा।
3.) ईद मैलादुन नबी जो चांद की इस महीने की 12 तारीख को महोममद सललाहू अलैही वसललम की पैदाहिश की खुशी मे निकाला जाता हैं। इस बार कारोना महामारी की वजह से नहीं निकाला जाएगा।
इस मौके पर डाँ असगर हुसैन कार्यवाहक अध्यक्ष, महासचिव हाजी खुर्शीद खाईका, मौलाना जमालुददीन ऊँचा गाँव जिलाध्यक्ष जमीयत उलेमा- फरीदाबाद, उदयवीर सरपंच फिरोजपुर, डाँ प्रभु दयाल, भीम सिंह मेथल, चरण, असगर हुसैन ऐडोकेट, मो. अजहरुद्दीन, अहमद अली, कवि कैशरी लाल, देवेंद्र पालडी, धरमानंद महाराज आदि ने सभा को संबोधित किया। जिसपर इलाके के गणमान्य एवं बुद्धिजीवियों ने हाथ उठाकर उक्त प्रस्तावों का समर्थन करते हुए साथ देने का वादा किया।
यह भी पढ़ें-