Post

चौधरी इंडस्ट्रीज में लगी भीषण आग, फरीदाबाद जमीअत उलमा मौके पर पहुंचकर मदद की दी आश्वासन

PNN/ Faridabad: 26 मार्च को देर रात चौधरी इंडस्ट्रीज (Chaudhary Industry) प्लॉट नंबर-3 थाना मुजेसर में भीषण आग लग गई. आग लगते ही चारो तरफअफरा तफरी मच गई. बड़ी-बड़ी लपटें उपर उठने लगी. वहीं जिस रोड स्थित फैक्‍ट्री है वह रोड भी बाधित हो गया. लोगों ने मौके से दमकल गाडियों को सूचना दी. पुलिस भी मौके से पहुंच गई. घंटों मशक्‍कत के बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन जबतक आग पर काबू पाया जाता, फैक्‍ट्री पूरी तरह जलकर खाक हो गयी थी. फैक्‍ट्री में केवल राख ही बची रही. गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई. आग लगने के कारण का पता नहीं लग सका है. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मौका मुआयना करने के बाद बताया कि आग पर दमकल विभाग की टीम द्वारा काबू पा लिया गया है. आग लगने से किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है.

Chaudhary Industry set on fire

घटना की जानकारी मिलते ही जमीयत उलेमा फरीदाबाद ने चौधरी इंडस्ट्रीज के मालिक हाजी मुस्तकीम से मुलाकात करने हजरत मौलाना अशरफ अली नायब सदर मुत्ताहिदा पंजाब की सरपरस्ती में एक प्रतिनिधि मौका ए वारदात पर पहुंचा, जिसमें जिला सदर मौलाना जमालुद्दीन ऊंचा गांव, महासचिव मौलाना इनामुल हसन, जिला जमीयत कारी मोहम्मद हारून रशीद-उपाध्यक्ष जिला जमीयत, मौलाना मोहम्मद असलम खंदावली-सेक्रेटरी जिला जमीयत, हाफिज मोहम्मद राशिद अंसारी, भाई नफीस अहमद और आस मोहम्मद सैफी ने नफीस भाई के ऑफिस में मुलाकात की और हाजी मुस्तकीम से कहा कि आप हिम्मत और हौसले के साथ रहें, अल्लाह जल्दी ही इस बड़े नुकसान की आपकी मेहनत और हिम्मत से भरपाई कर देंगे. जिला जमीयत इस दुख की घड़ी में आपके साथ खड़ी है.

यह भी पढ़ें- मदरसा जामिया अरबिया बैतूल उलूम में जमीयत उलेमा फरीदाबाद में आयोजित किया प्रतियोगी परीक्षा

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique