Post

हरियाणा सरकार ने रक्षाबंधन पर महिलाओं को दिया तोहफा 

Pnn/Faridabad: डीसी विक्रम सिंह (DC Vikram singh) ने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार हरियाणा सरकार ने महिलाओं को रक्षाबंधन का ‘मनोहर’ तोहफा देते हुए हरियाणा परिवहन की बसों में इस वर्ष भी मुफ्त यात्रा सुविधा देने का निर्णय लिया है. ताकि बहनें अपने भाइयों के घर जाकर उन्हें राखी बांध सकें.

डीसी ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा राज्य परिवहन द्वारा जनहित में पिछले कई वर्षों से रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं को मुफ्त यात्रा सुविधा प्रदान की जा रही है. इस वर्ष भी पिछले वर्षों की भांति महिलाएं अपने 15 साल तक के बच्चों के साथ इस नि:शुल्क यात्रा सुविधा का लाभ ले सकती हैं. उन्होंने आगे बताया कि यात्रा की सुविधा 29 अगस्त, 2023 को दोपहर 12 बजे से आरम्भ होगी तथा 30 अगस्त, 2023 रक्षाबंधन के दिन मध्य रात्रि 12 बजे तक रहेगी. यह सुविधा साधारण व स्टैंडर्ड बसों में दी जाएगी.

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique