Site icon PNN

हरियाणा बीजेपी ने पार्टी के चार नेताओं को इस वजह से किया निष्कासित

Bjp leaders

PNN/ Faridabad: हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी ने चार स्थानीय नेताओं पर कड़ी कार्रवाई की है। भाजपा की प्रदेश इकाई ने चार भाजपा नेताओं को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है। निष्कासित नेताओं में भिवानी जिले से तीन हैं, जबक‌ि एक गुरुग्राम से है। भिवानी से पवन घणघस, अशोक तिगड़ाना और सुनील चौहान है। वहीं, गुरुग्राम से कुलभूषण भारद्वाज को पार्टी से बा‌हर का रास्ता दिखा दिया गया है।
गौरतलब है कि कुलभूषण भारद्वाज पिछले काफी दिनों से गुरुग्राम में सरकार की नीतियों के खिलाफ थे और उन्होंने कई नियुक्तियों को लेकर सवाल खड़े किए थे। उनके विरोध के सुर लगातार मुखर हो रहे थे, इसी के चलते उन्हें छह साल के लिए पार्टी से टर्मीनेट किया गया है।
वहीं, भिवानी के तीनों नेताओं को अनुशासनहीनता, पार्टी के कामों में लापरवाही व अन्य कारणों के चलते निष्कासित किया गया है। भाजपा स्टेट ऑफिस रोहतक से प्रदेश कार्यालय सचिव गुलशन भाटिया ने पत्र जारी कर चारों के निष्कासन की जानकारी दी है।

यह भी पढ़ें- हरियाणा में 500 डिपुओं को ‘ग्राहक सेवा केंद्र’ में बदला जाएगा: दुष्यंत चौटाला

Sharing Is Caring
Exit mobile version