Post

CJM skirting Goyal  बाल सुधार गृह का किया निरीक्षण

Pnn/ Faridabad: जिला एवं सत्र न्यायाधीश कम् चेयरमैन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण यशवीर सिंह राठौर के दिशा निर्देश अनुसार आज वीरवार को  मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुकीर्ति गोयल ने बाल सुधार गृह व प्लेस ऑफ सेफ्टी एनआईटी  का निरीक्षण किया। वहीं उन्होंने बाल सुधार गृह के किचन का भी निरीक्षण किया जो कि ठीक पाया गया। इसके साथ – साथ शिकायत बक्से को भी खोला गया। जिसमें कोई शिकायत पत्र नहीं पाया।

सीजेएम सुकीर्ति गोयल बाल सुधार गृह में रह रहे 83 किशोरों और प्लेस ऑफ सेफ्टी में रह रहे 148 किशोरों से रूबरू हुई। उन्होंने उनकी समस्याओं को जाना और उनका समाधान करने बारे अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए।

सीजेएम ने किशोरों से कहा गया कि यदि उन्हें अलग में कोई अपनी समस्या बतानी है तो वे भी बता सकता है। लेकिन किसी किशोर ने कोई समस्या नहीं बताई।

इस अवसर पर सुकीर्ति गोयल ने कहा कि जाने अनजाने में जो किशोर यहां आ गया है। वह अपने को सुधार कर समाज में जाकर मुख्यधारा से जुड़े और अपने बेहतर भविष्य के लिए गलतियाँ सुधारेंगे।

इस अवसर पर सुपरिटेंडेंट चंद्रपाल, ऑफिस इंचार्ज प्रमोद शर्मा, पैनल अधिवक्ता रविंद्र गुप्ता व राजेंद्र गौतम भी मौजूद रहे।

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique