Post

जमीयत उलेमा फरीदाबाद की मीटिंग, सरकार से यह अपील

Pnn/ Faridabad: जमीयत उलामा- फरीदाबाद (Jamiat Ulama) की मीटिंग आज बड़खल स्थित, दिल्ली वाली मस्जिद में आयोजित की गई. मीटिंग की अध्यक्षता मौलाना जमालुद्दीन, जिलाध्यक्ष- जमीयत उलेमा फरीदाबाद ने की. जबकि मंच संचालन जिला जमीयत के महासचिव मौलाना इनामुल हसन बड़खल द्वारा की गई. यह मीटिंग मौलाना अशरफ अली की सरपरस्ती में की गई.

Jamiat Ulama

मीटिंग का एजेंडा समाज में फैल रही बुराईयों को रोकने एवं शिक्षा को बडावा देने पर चर्चा की. चर्चा के बाद यह फैसला लिया गया की मजहबी और सामाजिक लोगों के साथ जगह-जगह नशा, सट्टा-जुआ, चोरी, धोखाधड़ी आदि के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया जाए.

इस अवसर पर मौलाना जमालुद्दीन ने कहा कि सारी बुराइयों की वजह शिक्षा से दूर होना है. अभियान चलाकर बच्चों को शिक्षा से जोड़कर नौजवानों में फैल रही बुराइयों को दूर किया जा सकता है. शिक्षा के बगैर इंसान अपनी तरक्की नहीं कर सकता. नशा, सट्टा, जुआ और क्राइम शिक्षा के बगैर होना आम बात है. मैं सरकार से अपील करता हूं जो बच्चे शिक्षित हैं ऐसे नौजवानों को रोजगार देकर बुराईयों को खत्म कराने में सहयोग करें. बहुत से शिक्षित बच्चे काबिल होने पर भी सरकार से रोजगार लेने के लिए प्रयास करते हैं, रोजगार ना मिलने पर नशा, सट्टा व चोरी जैसी बुराईयों मे उलझ जाते है. मैं उम्मीद करता हूँ सरकार रोजगार देकर शिक्षित बच्चों के भविष्य को सुधारे.

मीटिंग में बहुत सारे बुद्धिजीवी उलामाऔ ने विचार रखे. हाफिज मुहम्मद तय्यब साहब, मौलाना अब्दुल सत्तार, कारी मोहम्मद हारून रशीद, हाफिज मोहम्मद शाहिद गौचीं, मौलाना मोहम्मद जाहिद, कारी मुबीन अहमद, मौलाना असलम, हाजी सरदार खान, समाजसेवी हाजी मोहम्मद हारिश, हाजी एहसान, हाफिज मोहम्मद रहीस अटेरना, मौलाना मोहम्मद आबिद नदवी आदि ने विचार रखे. अंत में हाजी सरदार खान ने मीटिंग में भाग लेने वाले सभी लोगों का खैर मकदम किया.

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique